Sunday, December 22, 2024
Homeटेक्नोलॉजीRealme 12 Pro, Realme 12 Pro+ स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, सेल हो...

Realme 12 Pro, Realme 12 Pro+ स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, सेल हो गयी शुरू, जानिये कैमरा और बैटरी के बारे में

Realme 12 Pro, Realme 12 Pro+ Launched: रियलमी ने आज ही रियलमी के 2 स्मार्टफोन्स (Realme Smartphone) भारत में लॉन्च कर दिए ये दोनों स्मार्टफोन्स रियलमी के नए फोन हैं

Realme 12 Pro, Realme 12 Pro+ Launched: रियलमी ने आज ही रियलमी के 2 स्मार्टफोन्स (Realme Smartphone) भारत में लॉन्च कर दिए ये दोनों स्मार्टफोन्स रियलमी के नए फोन हैं. जैसे की ये दोनों स्मार्टफोन्स रियलमी के 2023 के रियलमी 11 प्रो (realme 11 pro) सीरीज के नए अपग्रेड वर्जन हैं जो अभी Realme 12 Pro Series. में आये है. ये दोनों ही स्मार्टफोन Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर, ऐंड्रॉयड 14 और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स हैं. तो चलो जान लेते हे इन दोनों स्मार्टसफ़ोन के फीचर्स के बारे में।

Realme 12 Pro Specifications

Realme 12 Pro में 6.7 इंच ProXDR AMOLED FHD + स्क्रीन दी गई है. स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. डिस्प्ले की ब्राइटनेस 950 निट्स तक है. रियलमी के इस फोन में Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर ग्राफिक्स एड्रेनो 710 है.

Realme 12 Pro रैम की बात करे तो 8 GB रैम और 256 GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गयी है.और 8 GB तक डायनामिक रैम सपोर्ट भी हैं. जैसे की हैंडसेट ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड Realme UI 5.0 के साथ आता है. कंपनी ने कहा हे की डिवाइस में दो ऐंड्रॉयड और सिक्यॉरिटी अपडेट 3 साल के लिए मिलेंगे। 5000mAh की बैटरी दी है67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी

Realme 12 Pro में 5g कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप-सी, जीपीएस , वाई-फाई जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं. डिस्प्ले पर Asahi कोटिंग, 3D Vapor Chamber Cooling System और IP65 रेटिंग दी गयी हैं.

Realme 12 Pro Plus Specifications

Realme 12 Pro+ में 6.7 इंच ProXDR AMOLED FHD + स्क्रीन दी गई है. स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. डिस्प्ले की ब्राइटनेस 950 पीक निट्स तक है. रियलमी के इस फोन में Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर और ग्राफिक्स एड्रेनो 710 है.

Realme 12 Pro + में रैम की बात करे तो 12 GB रैम और 256 GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गयी है.और 12 GB तक Dynamic RAM सपोर्ट भी हैं. जैसे की हैंडसेट ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड Realme UI 5.0 के साथ आता है. कंपनी ने कहा हे की डिवाइस में दो ऐंड्रॉयड और सिक्यॉरिटी अपडेट 3 साल के लिए मिलेंगे। 5000mAh की बैटरी दी है67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी

Realme 12 Pro + में 5g कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप-सी, जीपीएस , वाई-फाई जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं. डिस्प्ले पर Asahi कोटिंग, 3D Vapor Chamber Cooling System और IP65 रेटिंग दी गयी हैं. 50MP सोनी IMX890, 64MP OV64B पेरिस्कोप लेंस और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस दिए गए हैं हुए 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया है.

Realme 12 Pro Series Price in India

रियलमी 12 प्रो (Realme 12 Pro) की कीमत भारत में 25,999 रुपये से शुरवात है। जबकि रियलमी 12 प्रो प्लस स्मार्टफोन को 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर आएगी लॉन्च ऑफर में ICICI बैंक के ग्राहक इन स्मार्टफोन्स पर 2000 रुपये तक डिस्काउंट पा सकते हैं।

रियलमी के इन दोनों ही स्मार्ट फोनस को दो कलर में उपलब्ध किया है जैसे की नेविगेटर बेज और सबमरीन ब्लू। रियलमी 12 प्रो+ के लिए भारत में एक्सक्लूसिव Explorer Red colour वेरियंट भी लॉन्च किया है। इन दोनों ही स्मार्टफोन की बिक्री रियलमी की वेबसाइट और FLIPKART पर होगी। रियलमी ने जानकारी दी है कि Realme 12 Pro और 12 Pro+ स्मार्टफोन की अर्ली एक्सेस सेल आज (29 जनवरी 2024) शाम 6 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी और 10 बजेतक रहेगी। जैसे की इसके बिक्री देश में 6 फरवरी को दोपहर के 12 बजे से चालू होगी। और प्री आर्डर आज से ही रिटेल स्टोर्स पर शुरू हो जायेंगे. ग्राहक Realme की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से 30 जनवरी से फोन को प्री-बुक करने पर 5,999 रुपये तक के फायदे भी ले सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments