Sunday, December 22, 2024
HomeएजुकेशनJEE Main 2024 Admit Card: परीक्षा कल से शुरू, सभी एग्जाम के...

JEE Main 2024 Admit Card: परीक्षा कल से शुरू, सभी एग्जाम के लिए Admit Card जारी

JEE main paper 1 परीक्षा 27 जनवरी, 2024 से शुरू होने जा रही है। 27 जनवरी से शुरू होने वाली B.tech /B.E ये परीक्षा 1 फरवरी, 2024 तक चलने वाली है। ये एग्जाम दो पार्ट में कराए जाएगी। जो इस टाइम से चलेगी एक सुबह 09:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी दोपरह 03:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए हॉल टिकट भी दिलाये गए हैं।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सभी दिनों में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए JEE Mains 2024 के एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी कर दिए हैं। इसलिए, जो कैंडिडेट JEE Main Exam के लिए उपस्थित होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट jee main.nta.ac.in के द्वरा अपने प्रवेश पत्र या हॉल टिकट प्राप्त कर सकते हैं।

JEE mains exam के हॉल टिकट प्राप्त करने के लिए इन डिटेल्स की जरूरत होगी

JEE Main Admit Card प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन की संख्या और जन्म तिथि (birth date) को एंटर करना होगा। इसके अलावा, लाभार्थी चाहें तो नीचे दिए गए आसान तरीके को स्टेप बी स्टेप फॉलो करके भी प्रवेश पत्र को प्राप्त कर सकते हैं।

JEE Mains 2024 Admit Card: JEE Main paper 1 एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए फाॅलो करें ये आसान से स्टेप्स

  1. jeemain.nta.ac.in वेब साइट को ओपन करे
  2. JEE(main) 2024 : click here to login करे
  3. Application number, Date of birth, आपका Course सेलेक्ट करे और स्क्रीन पे दिया गया पिन को इनपुट करके submit करे
  4. ओपन होने के बाद आप आपने JEE Mains 2024 Admit Card प्राप्त कर ले
  5. प्राप्त करनेके बाद उसका कॉपी निकाल के अपने पास रखें

एनटीए (JEE main nta) की ओर से आयोजित होने वाली जेईई मेन बीटेक/ बीई या पेपर 1 परीक्षा देश भर के अलग अलग परीक्षा केंद्रों और विदेश के अलग अलग 22 सेंटरों पर (JEE mains exam date 2024) 27 जनवरी , 29 जनवरी , 30 जनवरी , 31 जनवरी और 1 फरवरी 2024 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा समाप्त होने के कुछ दिनों बाद ही एग्जाम के लिए आंसर (answer) शीट रिलीज की जाएगी ताकि कैंडिडेट्स अपने स्कोर को अंदाजा लगा सकेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments